अमल का कांटा से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी
सूरजपोल थाने से महज़ 100 मीटर की दूरी पर घटना
Jun 10, 2023, 12:52 IST
उदयपुर 10 जून 2023। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र से अमल के कांटा क्षेत्र से दिनदहाड़े दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गई।
जानकारी के अनुसार अमल का कांटा पर बर्तन भंडार की दुकान पर से वल्लभ नगर क्षेत्र के बंजारीया निवासी निवासी नरेश प्रजापत अपने परिवार में शादी के बर्तन खरीदने आया था और गाड़ी को दुकान के बाहर पार्क कर दुकान से खरीदारी कर रहे थे। कुछ देर बाद एक युवक आसपास रेकी कर बाइक के लॉक को तोड़कर लेकर फरार हो गया।
पूरा घटनाक्रम वहाँ सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। गाड़ी मालिक नरेश ने सूरजपोल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस थाने से महज 100 मीटर दूर चोरी की वारदात होना पुलिस पर सवाल खड़े करता है।