सांसद राजकुमार रोत को लाइव स्ट्रमिंग पर जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
उदयपुर पुलिस ने आरोपी चंद्रवीर सिंह परिहार को गिरफ्तार किया, 1 करोड़ रुपये का ईनाम देने की पोस्ट डिलीट की गई
उदयपुर, 11 अक्टूबर 2025 । डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार रोत को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि सांसद राजकुमार रोत 7 अक्टूबर को उदयपुर सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर रहे थे, जिसका प्रसारण एक न्यूज चैनल द्वारा फेसबुक पर लाइव किया जा रहा था।
इस दौरान चन्द्रवीर सिंह परिहार निवासी धूलजी का गड़ा, थाना लोहारिया, जिला बांसवाड़ा ने फेसबुक पर गाली-गलौज करते हुए सांसद को जान से मारने की धमकी दी और यहां तक कि गोली मारकर हत्या करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने संबंधी पोस्ट किया।
इस मामले में साइबर पुलिस थाना उदयपुर में प्रकरण दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के पर्यवेक्षण में अनुसंधान शुरू किया गया। उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को डिटेन कर 10 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने शराब के नशे में अपने मोबाइल से यह टिप्पणी कर दी थी। बाद में गलती का अहसास होने पर उसने पोस्ट डिलीट कर दी।
पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में यह पुष्टि हुई है कि आरोपी ने यह कृत्य नशे में किया था। मामले में आगे की जांच जारी है।