12 साल से फरार एमपी निवासी मां बेटे गिरफ्तार
दहेज प्रताड़ना के मामले में थे फरार
चित्तौड़गढ़ 1 अप्रैल 2024 । 12 साल पुराने दहेज प्रताड़ना के मामले में फरार स्थाई वारंटी मां बेटे को पुलिस की विशेष टीम ने मध्यप्रदेश के मंदसौर से गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले के वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एएसपी मुकेश सांखला के निर्देशन में उप निरीक्षक रविन्द्र सैन व आजाद पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम एएसआई सुरजकुमार, कानी रामावतार साइबर सैल, देवेन्द्र, वीरेंद्र, राधेश्याम, चेतन व हेमराज द्वारा दहेज प्रतिषेध अधिनियम के 2012 के मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी आरोपी मध्यप्रदेश के मदारपुरा थाना सिटी कोतवाली मंदसौर निवासी आबिद खान पुत्र नहर खान व सईदा बी पत्नी नहर खान को डिटेन कर गिरफ्तार किया है।
वारंटीयो को पकड़ने में भदेसर पुलिस थाना और पुलिस थाना मंदसौर सिटी कोतवाली के जवानों का भी सहयोग रहा।