रूपश्री साड़ी में चोरी के मामले में मुंबई की चीता F ब्रावो गैंग का सदस्य गिरफ्तार
उदयपुर में पंचवटी स्थित रूपश्री साड़ी सेंटर से चोरी किए थे साढ़े 3 लाख
Oct 16, 2021, 21:44 IST
15 जनवरी 2021 को हुई चोरी की घटना का खुलासा
उदयपुर 16 अक्टूबर 2021 । शहर के हाथीपोल थाना पुलिस ने दो दिन पहले पंचवटी स्थित रूपश्री साड़ी सेंटर से लगभग साढ़े 3 लाख रुपए चुराने वाले अभियुक्त को मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने दो दिन पूर्व दुकान के गेट की जाली तोड़कर गल्ले से साढ़े तीन लाख की नकदी पर हाथ किया था।
हाथीपोल पुलिस थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया की जब मामले की जांच कि तो घटना के तार मुम्बई से जुड़े हुए पाए गए। इस पर टीम मुंबई पहुंची और कार्रवाई में राज कुमार पांचाल पिता राम कुमार भोगीलाल पांचाल हिल लाइन स्टेशन कल्याण निवासी को मुंबई से डिटेन किया गया।
पूछताछ में अपराधी ने रुपश्री साडी शोरुम पर अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर चोरी कबूला। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह अन्य लूट में भी शामिल है। यह भी सामने आया कि आरोपी मुंबई के चीता-F ब्रावो गैंग से जुड़ा है।