×

ऋषभदेव में हत्या की युवक के दो आरोपी गिरफ्तार

गरनाला फला महादेव के जंगलों से गिरफ्तार किया

 

उदयपुर की ऋषभदेव थाना पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी श्यामलाल निवासी भाउवा और उसके भाई हजारी निवासी भाउवा को गरनाला फला महादेव के जंगलों से गिरफ्तार किया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार 30 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे दोनों भाइयों ने पुरानी रंजिश के चलते मृतक लालचंद के घर में घुस कर उसे जान से मरने की नियत से उस पर लठ से ताबड़तोड़ वार कर दिए और मोके से फरार हो गए, मृतक की माँ की रिपोर्ट के अनुसार घटना के समय उनके साथ एक महिला भी मोजूद थी। 

मृतक की माँ उसे टेम्पों में लेकर केसरियाजी पहुंची जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक की माँ की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और उन्हें गरनाला फला महादेव के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने पुलिस पूछताछ के दौरान हत्या करना स्वीकार किया। 

पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है और पुलिस हत्या में इस्तेमाल किये गए लठ भी बरामद करने के प्रयास कर रही है।