खेरवाडा में प्रेम प्रसंग के चलते हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी को हिम्मतनगर, गुजरात से गिरफ्तार किया
उदयपुर, 29 नवम्बर 2024: एसपी योगेश गोयल के निर्देशानुसार, खेरवाडा पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अति पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी राजीव राहर के मार्गदर्शन में थाना खेरवाडा के थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला की टीम ने विशेष टीम का गठन कर इस मामले का समाधान किया।
घटना की जानकारी 27 नवम्बर 2024 को प्रार्थी पप्पुलाल बरण्डा ने खेरवाडा पुलिस थाना में दी। उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर को उनके अंकल हक्सी की लाश उनके घर पर पाई गई, जिसके गले में वायर लपेटा हुआ था। पत्नी प्रियंका से पूछताछ पर पता चला कि आरोपी ताराचन्द महाराज, जो उनके घर आया था, ने रात में अंकल हक्सी की गला दबाकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। जांच में यह सामने आया कि आरोपी ताराचन्द और प्रियंका के बीच प्रेम प्रसंग था, प्रियंका और उसका पति निसंतान थे और आरोपी ताराचन्द के यहां पूजा करने जाते थे और उसे काफी मानते थे। प्रियंका का पति पप्पूलाल सलूंबर में नौकरी करता था और प्रियंका अपने काका हक्सी के साथ घर पर रहती थी। घटना वाले दिन उसकी आरोपी ताराचंद से से फोन पर बात हुई थी जिस दौरान उसने प्रियंका से मिलने की इच्छा जाहिर की थी, रात को वह उसके घर आया जब मृतक भी घर में सोया हुआ था, सुबह प्रियंका उठ कर अपने जेठ के घर चली गई, लेकिन आरोपी वहीँ पर मौजूद था, जैसे ही उसने वहां से निकलने का प्रयास किया तो मृतक ने उसे देख लिया जिस पर उसने तार से उसका गाला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।
घटना के बाद वह फरार हो गया था, लेकिन पुलिस की विशेष टीम ने उसे हिम्मतनगर, गुजरात से गिरफ्तार किया।
आरोपी ताराचन्द, जो डूंगरपुर जिले के बिलीया फला का निवासी है, को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया। फिलहाल, आरोपी पुलिस रिमांड पर है और मामले की जांच जारी है।