टॉर्च मांगने पर विवाद में पत्थर मारकर हत्या
पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा
उदयपुर 11 फ़रवरी 2025। शहर के मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में नवनीत मोटर्स कार शोरूम के पास एक व्यक्ति की पत्थर मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। थाना प्रतापनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रतापनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि नवनीत मोटर्स के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही थानाधिकारी राजेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां एक अज्ञात व्यक्ति की खून से सनी लाश मिली। प्राथमिक जांच में पाया गया कि किसी ने पत्थर मारकर हत्या कर दी थी, पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौका-मुआयना कराया और शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
कुछ ही देर बाद मृतक की शिनाख्त लादुलाल (निवासी सोलंकीयो का गुड़ा, जिला राजसमंद) के रूप में हुई। मृतक के भाई बसंती लाल ने पुलिस को बताया कि उसका भाई मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में मजदूरी और चौकीदारी करता था। बीती रात अज्ञात लोगों ने पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी।
टीमों ने घटना स्थल के आसपास 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए संदिग्धों की तलाश शुरू की। जांच में सामने आया कि घटना की रात बीएसएनएल कंपनी में फाइबर वायरिंग का कार्य करने वाले दो लोग श्यामलाल और कमलेश भावसार उर्फ अजीत संदिग्ध गतिविधियों में शामिल थे ।
पुलिस ने जब दोनों आरोपियों 1. कमलेश भावसार उर्फ अजीत निवासी यूआईटी कॉलोनी, पुरोहितों की मादड़ी, 2. श्यामलाल निवासी गोखर मगरी, तितरणी, हाल यूआईटी कॉलोनी, मादड़ी निवासी से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात कबूल ली । आरोपियों ने बताया कि रात को वायरिंग रिपेयरिंग के दौरान चौकीदार लादुलाल से टॉर्च मांगने को लेकर कहासुनी हो गई थी। गाली-गलौच के बाद गुस्से में दोनों ने पत्थरों से वार कर लादुलाल की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।