×

नाबालिग युवती की हत्या या पेड़ से गिरने से हुई मौत

पुलिस मामले में कर रही जांच 

 

उदयपुर जिले के जावर माइंस में थाना क्षेत्र केवड़ा में पेड़ से गिरने से एक नाबालिग युवती की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है।

दरअसल बीते सोमवार को उदयपुर के एमबी अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल टीम द्वारा नाबालिग युवती का पोस्टमार्टम किया जा रहा था । उस दौरान कई चौकानेवाले तथ्य सामने आए हैं । तो वही दूसरी ओर मृतका के पिता की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में नाबालिग युवती की जामुन के पेड़ से गिरने से मौत का हवाला बताया गया है ।

जबकि मेडिकल की टीम युवती का पोस्टमार्टम करते समय नाबालिग युवती के गले पर निशान मिला है साथ ही नाबालिग युवती की गले की हड्डी भी टूटी हुई थी साथ ही पुलिस द्वारा बनाए गए पंचनामा में भी इसका जिक्र किया गया है ।

हालांकि अब पुलिस दोनों पहलुओं को ध्यान में रख मामले में अनुसंधान कर रही है । तो वही पुलिस जांच में ही साफ हो पाएगा नाबालिग युवती की पेड़ से गिरने से मौत हुई है या फांसी के फंदे पर लटक कर ।