{"vars":{"id": "74416:2859"}}

प्रतापगढ़ में तीन बेटो ने मिलकर पिता, सौतेली माँ और बहन की हत्या कर शव एनीकट में डाले

सौतेली मां 6 महीने की गर्भवती भी थीं
 

प्रतापगढ़ 29 जुलाई 2024। जिले के धरियावद इलाके में तीन बेटों ने मिलकर अपने ही पिता, सौतेली मां और उसके 3 साल की बेटी की हत्या कर उनके शव को पत्थर बांधकर एनिकेट के पानी में डाल दिया। हत्यारो की सौतेली मां 6 महीने की गर्भवती भी थीं।

जानकारी के अनुसार घटना प्रतापगढ़ जिले के पारसोला थाना क्षेत्र के मुंगाना टांडा गांव में हुई जहां के रहने वाले सूरजमल उसकी दूसरी बीवी लच्छी बाई और उनकी 3 साल की मासूम बेटी को सूरजमल के ही बेटों ने मौत के घाट उतार दिया और उनके शवों को पत्थर बांधकर पानी में बहा दिया।

पुलिस से मेरी जानकारी के अनुसार सूरजमल की पहली पत्नी की कुछ सालों पहले मौत हो जाने के बाद 2020 में उसने लच्छी देवी से दूसरा विवाह किया था। सूरजमल के दूसरे विवाह से उसके समाज के कुछ लोग और साथ ही उसके तीनों लड़के भी नाराज रहा करते थे और कथित रूप से उसे परेशान भी किया जाता था। कुछ समय पहले उसका समाज से भी बहिष्कार कर दिया गया था जिसके बाद उसने जोधपुर हाई कोर्ट की शरण ली थी।

जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट ने मृतक सूरजमल उसकी दूसरी पत्नी और बेटी को सुरक्षा प्रदान करने के आदेश भी पुलिस को दिए थे। लेकिन अचानक से शनिवार रात से पूरा परिवार कहीं गायब हो गया इसके बाद पड़ोसियों द्वारा सूचित किए जाने पर पुलिस उनकी तलाश कर रही थी तभी सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे तीनों के शव गांव के एनीकट में तैरते हुए दिखाई दिए जिस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकाल कर मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। सूत्रों की माने तो सूरजमल के तीनों बेटे उसकी दूसरी शादी साथ ही उसके द्वारा तीनों बेटों को प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं दिए जाने की बात से नाराज चल रहे थे।

हालांकि पुलिस ने इस मामले में तीन में से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है तो वहीं तीसरा आरोपी अभी भी फरार है पुलिस जिसकी तलाश कर रही है।