×

टीचर की हत्या करने वाले आरोपी ने खुद को भी उतारा मौत के घाट 

तलवार से खुद का गला रेता 
 

उदयपुर - सलूम्बर ज़िले  के अदवास गांव में गुरुवार रात हुई सरकारी स्कूल टीचर की हत्या के मामले में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। 

दरअसल 40 वर्षीय टीचर शंकर लाल मेघवाल की तलवार से वार कर निर्मम हत्या और मृतक के पिता पर वार कर गंभीर घायल करने वाले आरोपी फतह सिंह ने घटना के अगले दिन शुक्रवार को खुद की तलवार से गला काट कर खुद को मौत  के घाट उतार लिया। घटना उस वक़्त हुई जब सलूम्बर थाना पुलिस आरोपी की जानकारी मिलने पर उसे पकडने के लिए अदवास के जंगलों में पहुंची थी। 

सलूम्बर अडिशनल एसपी अशोक कुमार ने बताया की पुलिस जैसे ही फतह सिंह को पकड़ने पहुंची तो उसने टीम को देख कर अपनी ही तलवार से खुद का गला रैध लिया। उसे पुलिस द्वारा हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत  घोषित  कर  दिया।  

तो दूसरी ओर मृतक टीचर शंकर मेघवाल के परिजन और समाज के लोग घटना को लेकर नाराजगी दिखाते हुए शुक्रवार सुबह से मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए।  वह मांग कर रहे थे की आरोपी की जल्द गिरफ़्तारी की जाए और मृतक के परिजनों की 5 करोड़ रुपयों का मुआवजा और उसके घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।  अब आरोपी की मौत  के बाद उनकी अन्य मांगे यतवथ है और मृतक शंकर के घर वालो की ये भी मांग है की उसके घर वालों को सुरक्षा की द्रष्टि से हत्यार रखने का  लाइंसेस दिया जाए। 

उनका कहना है की जब तक उनकी सभी मांगी पूरी नहीं की जाएंगी तब वह मृतक शंकर के शव का पोस्टमॉर्टेम नहीं करने देंगे। 

जानकारी के अनुसार आरोपी फतह सिंह और शंकर लाल का करीब दो महीने पहले कोई झगड़ा हुआ था जिसकी शिकायत मृतक ने कथित रूप से सम्बंधित थाने में दर्ज करवाई थी , उसके बाद दोनों के बीच  गांव के मोतबिरानो के मौजूदगी में समझौता भी हुआ था।  लेकिन फतह सिंह ने गुरुवार देर रात शंकर लाल मेघवाल पर उस समय अचानक से हमला कर दिया जब वह अपने पिता दाल चाँद की किराणा  की दूकान पर बैठा था।  

फतह सिंह दूकान पर आया और उसने पहले सिगरेट मांगी और अचानक से दूकान के अंदर घुसकर शंकर लाल पर तलवार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।  शंकर की चीख सुकर जब उसका पिता डालचंद बचाव करने के लिए आया तो आरोपी ने उसपर भी हमला बोल दिया जिसके दौरान उसका एक हाथ काट गया और शरीर के अंगों पर गंभीर छोटे आई। घायल अवस्था में उसे उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।  

घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की पहन कर उसकी गिरफ़्तारी के प्रयास कर रही थी ,की अचानक आरोपी द्वारा उठाए  गए कदम ने सब को हैरान कर दिया।