खेरवाड़ा में आपसी झगड़े में चले लट्ठ
पुलिस ने दोनों पक्षों को लिया हिरासत में
उदयपुर संभाग के खेरवाड़ा तहसील से शनिवार सुबह एक वीडियो जिसमें दो पक्ष आपस में लड़ते हुए देखे जा सकते हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और खेरवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां से दोनों ही पक्षों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी खेरवाड़ा शब्बीर खान से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में दिख रहे दोनों आपस में रिश्तेदार हैं और पुरानी किसी रंजिश को लेकर शनिवार की सुबह उनके बीच में झगड़ा हो गया जिसमें दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर लट्ट और लोहे के औजारों से हमला कर दिया।
वीडियो जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंच दोनों ही पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया और थाने पर लाया गया जिसके बाद अब पुलिस इस झगड़े के पीछे की कारणों के बारे में दोनों ही पक्षों से पूछताछ कर रही है।