×

नाई क्षेत्र में एक विला से मादक पदार्थ और लड़कियों को किया डिटेन 

डीएसटी की कार्रवाई 

 

उदयपुर 2 अक्टूबर 2024। शहर के नाई थानाक्षेत्र में स्थित एक विला में मादक पदार्थ एमडी की सूचना पर डीएसटी टीम ने कारवाही को अंजाम दिया।

डीएसटी टीम ने मौके से साउंड सिस्टम को ज़ब्त करते हुए कुछ लड़कियों को भी डिटेन किया। जानकारी के अनुसार डीएसटी टीम ने जब मौके पर छापा मारी  की तो इस दौरान विला में मौजूद लोग शराब पार्टी करते हुए मिले । साथ ही विला के सभी कमरों में नोट भी बिखरे हुए पाए गए ।

उदयपुर की डीएसटी टीम  को अवैध मादक पदार्थ एमडी की सूचना मिलने पर विला पर रैड की थी । हालांकि रैड के बाद बरामद की गई सामग्री और लड़कियों को डीएसटी की टीम ने नाई थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जहां उनसे अग्रिम अनुसांधान जारी है।