चाचा की हत्या के आरोप में भतीजा गिरफ्तार
खेरवाड़ा की कल्याणपुर थाना पुलिस की कार्यवाही
उदयपुर 15 मई 2024। जिले के खेरवाड़ा की कल्याणपुर थाना पुलिस ने अपने ही चाचा की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान हरजी पिता शंकर मीणा उम्र 40 साल निवासी निचली कटेव पुलिस थाना कल्याणपुर के रूप में हुई है।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि घटना वाले दिन उसकी अपने चाचा हकरा के साथ जमीनी विवाद के चलते कहासुनी हुई और कहासुनी होने के बाद झगड़ा बढ़ गया इसके बाद उसने अपने चाचा हकरा के सिर पर ईंट मारकर हकरा की हत्या कर दी।
घटना 9 में 2024 को हुई थीं जिसके बाद मृतक हकरा की बेटी गीता पत्नी जीवा कटारा निवासी मांडवा खापेंडा में थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच को शुरू किया।
मृतक की बेटी ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि घटना वाले दिन आरोपी हरजी ने अपने पिता शंकर के साथ मारपीट की थी जिसमें बीच बचाव करने के लिए जब उसके पिता से मारपीट करने से मना किया तो तो हरजी आक्रोशित हो गया मेरे पिता हकरा को मारने लगा तो मैंने वह मेरी बहन मनीषा ने बीच बचाव किया परंतु हरजी ने मुझे वह मेरी बहन को धक्का देकर साइड में कर वहां पर पड़ी ईंट से मेरे पिताजी के सिर में मारी जिससे मेरे पिता हकरा के सिर पर गंभीर चोट आई और उनकी मौत हो गई।