×

नए एसपी ने कार्यभार ग्रहण करते ही शुरू किया 'ऑपरेशन क्लीन'

जिले भर में अपराधों की रोकथाम व् नियंत्रण के लिए "ऑपरेशन क्लीन" प्रारम्भ किया गया है।

 

बड़े पैमाने पर अवैध शराब विक्रेताओं, तस्करो एवं माफियाओ की धरपकड़ जारी 

ड्रग माफियाओ के खिलाफ भी सख्ती

उदयपुर 19 जनवरी 2021। जिले के नए एसपी डॉ राजीव पाचार द्वारा पदभार ग्रहण करने के साथ ही राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय की अपराध नियंत्रण प्राथमिकताओं पर कार्य शुरू करते हुए जिले भर में अपराधों की रोकथाम व् नियंत्रण के लिए "ऑपरेशन क्लीन" प्रारम्भ किया गया है।  

ऑपरेशन क्लीन के तहत जहाँ 31 हार्डकोर अपराधियो को 5000रुपये क इनामी बदमाश घोषित किया। पुलिस द्वारा कबाड़ के सामान का व्यापार करने वालो से अपील की है की संदिग्ध कबाड़ के सामान और चोरी गयी सम्पतियों को नहीं ख़रीदे एवं कबाड़ के सामान के विक्रेताओं के नाम पते, फोटोयुक्त आईडी प्रूफ और मोबाइल नंबरों का रिकॉर्ड अपने रजिस्टर में अंकित करे एवं जान बूझकर चुराई हुई सम्पति को नहीं खरीदे।  

इसी के तहत दिनांक 13 जनवरी को कबाड़ का सामान लेने वाले कबाड़ियों, कबाड़ की दुकानों एवं गोदामों को चैक करने का अभियान चलाया गया था।  जिसमे जिले भर के थानाधिकारियों द्वारा कार्यवाही करते हुए 175 कबाड़ियों की दुकानों और गोदामो को चेक किया गया।  इस अभियान के दौरान 14 संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही की गई वहीँ हिरणमगरी क्षेत्र में स्थित अंकुर मेटल नामक दुकान पर संदिग्ध सामान पाए जाने पर सामान ज़ब्त किया गया।  
 
ऑपरेशन क्लीन के तहत 14 जनवरी को जिले के सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु जिले के स्थायी/अस्थायी डेरो में निवास करने वाले परिवारों को चेक करवाया गया जिसमे पुलिस थाना प्रतपनागर द्वारा आर्म्स एक्ट के 3 केस, प्रतापनगर और हिरणमगरी थाना द्वारा एमवी एक्ट के तहत 2 मोटरसाइकिले ज़ब्त की गई , पुलिस थाना सायरा द्वारा 102 सीआरपीसी के तहत 2 मोटरसाइकिल ज़ब्त की गई।  इसी तरह डबोक थाना द्वारा 110 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।  जबकि प्रतापनगर, कुराबड़, सायरा, झाड़ोल व सलूम्बर द्वारा कुल 14 लोगो के खिलाफ 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।  

बड़े पैमाने पर अवैध शराब विक्रेताओं, तस्करो एवं माफियाओ की धरपकड़ जारी 

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पाचार ने बताया की अवैध शराब विक्रेताओं, तस्करो और माफियाओ की धरपकड़ सतत जारी है।  इस सम्बन्ध में अभी तक जिले 804 लीटर अवैध हथकढ़ शराब और 120 लीटर अंग्रेजी शराब ज़ब्त कर 123 केस दर्ज किये वहीँ 100 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।  

ड्रग माफियाओ के खिलाफ भी सख्ती 

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पाचार के द्वारा अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ के लिए चलाये गए अभियान के तहत विभिन्न थानों द्वारा की गई एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही का ब्यौरा  

थाना धानमंडी - थानाधिकारी मनीष चारण ने बताया की मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एनडीपीसी  के तहत शाकिर अली पिता शराफत अली निवासी मुल्ला जी का चौक धोली बावड़ी के कब्ज़े से 11.670 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।  इसी प्रकार आयुष उर्फ़ बिट्टू पिता राजकुमार निवासी हिरणमगरी सेक्टर 5 को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से 4 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।  

थाना हिरणमगरी - थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने मय टीम कार्यवाही कर सब्सिटी सेंटर के पास से अवैध रूप से गांजा रखने के मामले में सलीम खान उर्फ़ सल्लू पिता अज़ीज़ खान निवासी धोली बावड़ी को गिरफ्तार उसके कब्ज़े से 350 ग्राम गांजा बरामद किया।  इसी प्रकार तरुण शर्मा पिता बसंत कुमार शर्मा निवासी सेंट्रल एरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से 4 ग्राम स्मैक बरामद की।  

थाना घंटाघर- थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने बताया की पाला गणेश जी के पास नाकाबंदी कर शराफत उर्फ़ चुहिया पिता दिलाव खान निवासी दीवान शाह कॉलोनी पटेल सर्कल की कार से 100 ग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।  इसी नाकाबंदी के दौरान हेमेंद्र मेघवाल उर्फ़ हेमू पिता रूपलाल निवासी रोशन जी की बड़ी निवासी सेक्टर 12 बिनायक नगर सवीना की मोटरसाइकिल की तलाशी लेकर 160 ग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।   

थाना प्रतापनगर - थानाधिकारी विवेकसिंह मय टीम ने दौरान सर्कल गश्त शम्भुसिंह राठोड पिता भंवर सिंह हैंडपंप मिस्त्री निवासी भीम का खेड़ा भींडर हाल नला फला रोड देबारी को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से 200 ग्राम अफीम बरामद की गई।  

थाना सूरजपोल- थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर रोडवेज बस स्टैंड के पीछे ऑटो का इंतज़ार कर रहे आफताब खान पिता सलीम खान निवासी एलआईसी बिल्डिंग के पीछे पटेल सर्कल को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से 8 किलो 600 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया।

थाना डबोक - थानाधिकारी लीलाधर मालवीय मय टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर किशनलाल पिता प्रेमशंकर निवासी नांदवेल नाहरमगरा के घर से डेढ़ लाख रूपये की अवैध एक किलोग्राम अफीम बरामद कर गिरफ्तार किया गया।