साकरोदा में सड़क किनारे मिला नवजात
पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल
Dec 29, 2023, 19:01 IST
उदयपुर 29 दिसंबर 2023 । शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के साकरोदा इलाके में एक नवजात रोड के किनारे पड़ा हुआ मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
बताया जा रहा है कि साकरोदा में भाग तलाई रोड पर राहगीरों ने जब रोड पर नवजात को देखा तो एक बार तो क्षेत्र में भी अफरा तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भी भीड़ जमा हो गई ।
लोगों ने प्रताप नगर थाना पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि झाड़ियां में पड़े मिले नवजात को देख लोगो ने इसकी सूचना पटवारी को दी मौके पर पहुंची पटवारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर अस्पताल पहुंचाया गया।