×

हॉस्पिटल परिसर में प्लास्टिक बैग में लावारिस हालत में पटका नवजात को 

माँ की ममता हुई शर्मसार 

 

धरियावद क्षेत्र में एक माँ की ममता को शर्मसार करने वाला वाक्या सामने आया है। जहाँ धरियावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार देर रात अज्ञात महिला द्वारा केंद्र के प्रसूति कक्ष के बाहर एक नवजात को लावारिस हालत में एक प्लास्टिक बैग में छोड़कर जाने का मामला सामने आया। 

घटना की जानकारी रात्रि को नवजात के रोने बिलखने की आवाज सुनकर चली। इसी दौरान रात्रि को प्रसूता कक्ष में बैठी महिला व अन्य ग्रामीण की नजर उस नवजात पर पड़ी। इसके बाद तत्काल स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ जितेंद्र बागड़िया सूचना दी गई। 

इधर सामुदायिक केंद्र प्रशासन की सूचना पर अल सुबह पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। धरियावद सामुदायिक केंद्र प्रशासन के अनुसार उक्त नवजात बालक करीब 2 से 3 दिन का बताया जा रहा है। इधर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है।