गुमानिया नाले में मिला नवजात का शव
पुलिस कर रही मामले की जांच
Updated: Mar 11, 2025, 14:09 IST
उदयपुर 11 मार्च 2025 । शहर के गुमानिया नाले में सोमवार सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने शव को पानी में तैरता देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। प्राथमिक जांच में नवजात के जन्म के तुरंत बाद उसे नाले में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के अस्पतालों व सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।