Chittorgarh: नीलगाय का शिकार कर मांस की तस्करी 

दो आरोपी गिरफ्तार

 
Chitrtorgarh

चित्तौड़गढ़ 21 फ़रवरी 2025। ज़िले के पारसोली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नीलगाय का शिकार कर मांस की तस्करी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 95 किलोग्राम नीलगाय का मांस, शिकार में इस्तेमाल की गई बंदूक, धारदार छुरा, छर्रे और दो मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।  

गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग मोटरसाइकिलों पर प्लास्टिक के बैगों में मांस लेकर जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने खेरपुरा सरकारी स्कूल से खदानों की ओर जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी कर मांगीलाल पुत्र पेमा कालबेलिया और बालूलाल पुत्र हीराजी कालबेलिया निवासी सोकिया थाना बस्सी चित्तौड़गढ़ को पकड़ा, जबकि उनके दो साथी प्यारा और हीरालाल कालबेलिया मौके से फरार हो गए।  

तलाशी के दौरान चार प्लास्टिक बैगों में नीलगाय का मांस मिला। साथ ही शिकार में प्रयुक्त बंदूक, मांस काटने के लिए धारदार छुरा, बंदूक के छर्रे और टोपियां भी बरामद हुईं। पुलिस ने जब्त सामान को कानूनी प्रक्रिया के तहत सील कर दिया।  

गिरफ्तार दोनों आरोपियों और फरार साथियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, भारतीय दंड संहिता  आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा मांस का पोस्टमार्टम कराकर वन विभाग की उपस्थिति में उसे नष्ट कर दिया गया। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और नीलगाय के मांस की तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है ।