×

चोरी की कार सहित कुख्यात चोर गिरफ्तार 

पूर्व में चोरी, नकबजनी, लूट के करीब 66 लूट के मुकदमे दर्ज है 

 
वल्लभनगर पुलिस थाना की कार्यवाही 

उदयपुर 6 जनवरी 2021। जिले के वल्लभनगर थाना पुलिस ने चोरी की कार समेत कुख्यात कार समेत दो को वल्लभनगर थाना क्षेत्र के डांगीखेड़ा से गिरफ्तार किया है।  गिरफ्त शुदा अभियुक्त के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में चोरी, नकबजनी और लूट के करीब 66 मामले पूर्व में दर्ज है।  

वल्लभनगर थाना प्रभारी भरत योगी ने बताया की कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी सवीना थाना क्षेत्र से चोरी हुई एक मारुती कार RJ 24 C 0865 वल्लभनगर थाना क्षेत्र के कीर की चौकी के आसपास नज़र आई है।  उक्त सूचना पर पुलिस टीम डांगी खेड़ा की तरफ पहुंची जहाँ ग्रामवासियो से सूचना मिली की एक संदिग्ध मारुती कार तालाब के पास खड़ी है। 

पुलिस टीम मइके पर पहुंची तो कार से युवक खेतो की तरफ भागने लगे।  जिनका पीछा कर पकड़ा गया। पुलिस ने बताया की मौके से जगदीश उर्फ़ बंटी पिता मीठालाल गवारिया निवासी अम्बा वेरी डबोक उदयपुर तथा सुरेश पिता कालूलाल निवासी अमरपुरा खेरोदा को गिरफ्तार किया गया।  दोनों ने उक्त कार को गोकुल विलेज सवीना से चोरी करना स्वीकार किया।