×

सड़क हादसे में नर्सिगकर्मी की मौत 

मार्बल से भरे ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को लिया चपेट में 

 

उदयपुर 6 जनवरी 2022 । हाईवे पर आने वाले लोडेड वाहन की तेज़ गति के कारण सड़क हादसे घटित हो रहे है। वही शहर में उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर मार्बल से भरे ट्रेलर की तेज़ रफ़्तार ने एक बाइक सवार नर्सिंगकर्मी को अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण नर्सिंगकर्मी की मौत हो गयी। दरअसल यह मामला सवीना थाना क्षेत्र के गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के पास घटित हुआ। 

मृतक पुष्कर चौधरी पुत्र अम्बालाल चौधरी निवासी दरीबा जो की गीताजंलि मेडिकल कॉलेज का नर्सिंगकर्मी था। पुष्कर सुबह 9 बजे अपने घर से हॉस्पिटल जाने के लिए निकला था। इसी बीच हनुमान मंदिर के पास रास्ते में वो हादसा का शिकार हो गया। हादसा हॉस्पीटल से महज 50 मीटर पहले हुआ। 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सवीना थाना पुलिस पहुंची। प्राथमिक उपचार के लिए पुष्कर को अस्पताल पहुँचाया लेकिन हादसा दर्दनाक इतना था की पुष्कर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। मृतक का शव एमबी हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया है। 

हादसे के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को घटना स्थल पर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है साथ ही ट्रेलर  चालक की तलाश में जुट चुकी है।