वृद्ध ने कुंए में कूदकर दी जान

गोगुन्दा के सुथारवाड़ा की घटना

 
unknown body found samtanagar bedla udaipur bihari labour

उदयपुर 7 अक्टूबर 2023।  ज़िले के गोगुन्दा इलाके के सुथारवाड़ा गांव के रहने वाले एक वृद्ध व्यक्ति ने बिना मुंडेर के कुंए में कूद कर अपनी ही जीवन लीला को समाप्त कर लिया।

मृतक की पहचान कीका गमेती उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक के शव को सिविल डिफेन्स की टीम द्वारा करीब 3 घंटे की मशक्क्त के बाद कुंए से बाहर निकाल कर मोर्चारी में शिफ्ट किया गया।

मृतक कीका द्वारा उठाये गए इस कदम के पीछे के कारण का पता नही लग पाया है।