×

25 वर्षीय युवक ने की जीवन लीला समाप्त 

गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र का है मामला

 

उदयपुर 18 अक्टूबर 2022 । शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ अकोला हाल निवासी चुंगी नाका कच्ची बस्ती 25 वर्षीय गजेंद्र पिता शांतिलाल बुनकर ने अपनी पत्नी की साड़ी से फांसी का फंदा बना जीवन लीला समाप्त कर ली।  

मृतक के परिजनों की ओर से लिखित रिपोर्ट देने पर गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।  

गोवर्धन विलास थाना पुलिस के जांच अधिकारी कालूराम ने बताया कि सोमवार को मृतक की पत्नी अपने परिचित के यहां गई थी । पीछे से युवक ने अपनी पत्नी की साड़ी से फांसी का फंदा बना जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है।