साइबर ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी की थी।
उदयपुर 24 जुलाई 2025। साइबर अपराध के एक गंभीर मामले में साइबर पुलिस थाना उदयपुर ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 13 जून 2025 को सरदारपुरा निवासी भूपेन्द्र सिंह पुत्र विक्रम सिंह राठौड़ ने साइबर थाने में रिपोर्ट दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर वर्क प्लेटफॉर्म की जानकारी दी और टास्क पूरे करने पर अच्छा मुनाफा देने का लालच दिया। इस बहाने आरोपी ने उनसे कुल 21 लाख 63 हजार 845 रुपये की धोखाधड़ी की।
पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना साइबर में प्रकरण संख्या 10/2025 धारा 316 (2), 318 (4) बीएनएस एवं 66डी आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मामले की जांच साइबर थाना प्रभारी रामनिवास बिश्नोई के नेतृत्व में की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर परिहार के सुपरविजन में टीम द्वारा बाड़मेर, बीकानेर और जैसलमेर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आरोपी अशोक कुमार पुत्र मोहन राम निवासी गांव राणासर खुर्द, थाना नगर (आरजीटी), जिला बाड़मेर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल प्रकरण में आगे की जांच जारी है। पुलिस इस ठगी से जुड़े अन्य व्यक्तियों और ठगी की राशि की रिकवरी को लेकर गहनता से जांच कर रही है।