{"vars":{"id": "74416:2859"}}

MDMA ड्रग्स के साथ एक गिरफ्तार

अंबामाता थाना और डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई  

 

उदयपुर 8 जनवरी 2025। अंबामाता थानाधिकारी डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित और डीएसटी टीम ने मिलकर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए MDMA ड्रग्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। 

इस कार्यवाही के दौरान अभियुक्त दीपक सिंह चौहान निवासी साबरी कॉलोनी, थाना अंबामाता को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से 8.49 ग्राम एम.डी.एम.ए. बरामद किया गया।  

गहन पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने खुलासा किया कि इस मादक पदार्थ को उसने दो दिन पहले कुम्हारो का भटटा निवासी अरमन सरदार से लिया था, जो एम.डी.एम.ए. को अंकित शर्मा से लेकर आया था।  

अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई और उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर पूर्व में मारपीट और हत्या के प्रयास के 4 प्रकरण भी दर्ज हैं।