अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु अभियान में एक अभियुक्त गिरफ्तार
स्पेशल टीम द्वारा रानी रोड पर पिस्टल के साथ घूम रहा आरोपी हुआ गिरफ्तार
उदयपुर में खुले आम घूम रहे अवैध हथियार के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसकी कारवाही के चलते रानी रोड पर घूम रहे गजेंद्र को अवैध हथियार यानी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। यहाँ अभियान जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार के निर्देश में चलाये जा रहे है। और जिले में आये दिन हो रही अवैध हथियार से जुडी घटनाओ को रोकने के लिए इस अभियान पर कार्यवाही की जा रही हैं।
डीएसटी प्रभारी दिलीप सिंह झाला ने नेतृत्व में अम्बामाता थाने के कॉन्स्टेबल अमजद खान, भागीरथ और धर्मवीर ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाया। मुखबिर से सुचना प्राप्त होते ही रानी रोड पर गजेंद्र चौधरी से पूछताछ की गयी जिसके बाद तलाशी में गजेंद्र चौधरी से देसी पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ के दरमियान पता चला की गजेंद्र चौधरी के पास न तोह लाइसेंस है न ही वेध कागज़। इस अभियान के तहत आरोपी गजेंद्र चौधरी से पूछताछ जारी है।