×

सुथारवाड़ा में कहासुनी के बाद चाकूबाजी में एक घायल

दुकान पर काम कर रहे युवको में अपनी कहासुनी

 

उदयपुर 29 फ़रवरी 2024 । शहर के धानमंडी थाना इलाके के सुथारवाडा मे गुरुवार दोपहर एक ही दूकान पर काम करने वाले दो युवकों के मध्य कहासुनी हो गई।  बात इतनी बढ़ गई के एक युवक ने आवेश मे आकर दूसरे पर चाक़ू से हमला कर घायल कर दिया।  

जानकारी के मुताबिक सुथारवाडा मे तुलसी राम माली के यहां मुकेश माली और पियूष तंवर  फूलो का काम करते है लेकिन आज किसी बात को लेकर दोनों झगड़ने लगे दोनों के मध्य बात इतनी बढ़ गई कि मुकेश माली ने पीयूष पर चाक़ू से हमला कर दिया जिससे पियूष घायल हो गया।  

मौके पर मौजूद लोगो ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया वही सुचना पर मौके पर पहुंची धानमंडी थाना पुलिस ने आरोपी मुकेश माली को हिरासत मे लिया वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।