{"vars":{"id": "74416:2859"}}

जमीन विवाद को लेकर हमला, एक की मौत 

चार आरोपी गिरफ्तार
 

उदयपुर, 24 मई 2025। झाडोल थाना क्षेत्र के वेलनिया गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 21 मई की रात को वेलनिया निवासी गोपालसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीब 8 बजे गणपतसिंह, मनोहरसिंह, गजेसिंह और तेजसिंह ने उनके परिवार पर लाठियों, पत्थरों और तलवारों से हमला किया।

इस हमले में गोपालसिंह के पिता धनसिंह और भाई नाहरसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में इलाज के दौरान धनसिंह की उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। तकनीकी और खुफिया सूचना के आधार पर चारों आरोपियों गणपतसिंह, मनोहरसिंह, गजेसिंह और तेजसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक धनसिंह अपनी काकी का गोद लिया बेटा था और उसे ढाई बीघा जमीन खेती के लिए दी गई थी।

जमीन का नामांतरण नहीं हुआ था। बाद में आरोपी गणपतसिंह ने उक्त जमीन के हिस्से को खातेदारों से खरीदकर खुद के नाम करवा लिया और खेत की जुताई कर दी, जिससे विवाद बढ़ गया। इस विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें धनसिंह की जान चली गई।

मामले में अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका की जांच जारी है।