अनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार
एक नाबालिग डिटेन, पुलिस ने जब्त किए 5 लैपटॉप और 8 मोबाइल
उदयपुर 17 मई 2025 । ज़िला स्पेशल टीम और थाना हिरणमगरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन जुआ-सट्टा रैकेट का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया है। पुलिस ने मौके से 5 लैपटॉप, 8 मोबाइल फोन, एक नेट राउटर और बैक डायरी बरामद की है।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध गतिविधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के तहत की गई। अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक छगन पुरोहित के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक श्यामसिंह रत्नू(प्रभारी, जिला स्पेशल टीम) और थानाधिकारी भरत योगी (हिरणमगरी) के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते
1. ऋषभ लोहार (21 वर्ष) निवासी आजाद नगर, थाना प्रतापनगर, भीलवाड़ा
2. आदित्यराज सिंह चुण्डावत (22 वर्ष) निवासी मैन बाजार, बारादरी, गांव उमरी, हाल अरिहंत विहार, प्रतापनगर, भीलवाड़ा
3. अभय वैष्णव (20 वर्ष) निवासी रेलवे स्टेशन चन्देरिया, चित्तौड़गढ़
4. पवन जांगीड़ (22 वर्ष) निवासी हनुमान मंदिर के पास, आजाद नगर, प्रतापनगर, भीलवाड़ा
इन अभियुक्तों से पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग को डिटेन किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से ऑनलाइन सट्टे से जुड़ी सामग्री बरामद की है, जिसमें 5 लैपटॉप, 8 मोबाइल, नेट राउटर और एक बैक डायरी शामिल है।
अभियुक्तों के खिलाफ प्रकरण संख्या 186/2025 दर्ज किया गया है, जो धारा 3/4 जुआ अधिनियम, धारा 318 (4), 61 (2) बीएनएस 2023 और आईटी एक्ट की धारा 66 व 66डी के तहत पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है और रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।