×

ऑनलाइन ठगी के शिकार बने 2 पुलिस कर्मी

ऑनलाइन एप्लीकेशन "ओरिच" के विज्ञापन को देख कर उसमे पैसे निवेश किये

 

उदयपुर। हिरण मगरी थाना क्षेत्र में दो पुलिसकर्मी भी ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए। पुलिसकर्मियों ने ऑनलाइन एप्लीकेशन "ओरिच" के विज्ञापन को देख कर उसमे पैसे निवेश किये। जिसके बाद जमा राशि खाते में नहीं आने पर हिरण मगरी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात सूरजगढ़ (झुंझुनू) निवासी अनिल कुमार ने मामला दर्ज करवाया। निवेश के बदले अच्छा मुनाफा मिलने की लालच में आकर ऑनलाइन एप में 2 लाख रूपये का निवेश किया लेकिन मुनफा तो मिला नहीं बल्कि जो पैसे निवेश किये थे वो भी डूब गए। ठगी का शिकार होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

पुलिस कर्मी ने हिरणमगरी थाना में तैनात कांस्टेबल नेमीचंद ढाका को भी एप्लीकेशन के बारे में बताया जिस पर नेमीचंद ने भी इस एप्प में 99 हज़ार निवेश किये। इस एप्प में निवेश करने के बाद एक आईडी जनरेट हुई और इस आईडी के माध्यम से उसे पैसे मिलने थे। यह आईडी कुछ समय तक ही ऑपरेट हुई लेकिन फिर आईडी लॉगिन होना बंद हो गयी। दोनों पुलिसकर्मियो ने एप्लीकेशन के बाबत संचालक से संपर्क किया तो संपर्क नहीं हो पाया ।