ऑनलाइन गेम खेलने की लत ने युवक को बनाया अपराधी
गेम खेलने से कर्ज में डूबा छात्र, एमबी हॉस्पिटल से चुराई बाइक
उदयपुर में एक छात्र को ऑनलाइन गेम खेलने की लत ने आरोपी बना दिया। ऑनलाइन गेम खेलते खेलते छात्र पर एक लाख रुपए का कर्ज हो गया, जिसे चुकाने के लिए वह टू व्हीलर चोरी करने लगा। हाथीपोल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया कि आरोपी केजड़ सराड़ा हाल एकलिंगपुरा निवासी प्रकाश पटेल पुत्र लक्ष्मीलाल पटेल को गिरफ्तार किया गया। छात्र बिना नम्बर की बाइक बेचने के फिराग में स्वरुप सागर पाल पर खड़ा था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।
नगर पश्चिम वृत्ताधिकारी जितेन्द्र आंचलिया के निर्देशन में टीम ने कार्रवाई की। बताया गया कि आरोपी सुविवि में बीएड कर रहा हैं। मोबाइल पर ऑनलाइन रम्मी खेलने की लत लग गई। इसी वजह से एक लाख रुपए कर्ज उतारने के लिए पहले खुद की बाइक गिरवी रखी। फिर भी कर्ज नहीं उतरा तो दुपहिया वाहन चोरी करने लगा। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने एमबी हॉस्पिटल परिसर से और भी वाहन चोरी किए।