पेपर लीक मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार
आज उदयपुर कोर्ट में किया जाएगा पेश
उदयपुर 24 फरवरी 2023। राजस्थान एटीएस एसओजी ने पेपर लीक प्रकरण के मास्टर माइंड और एक लाख के इनामी भूपेंद्र सारण को कल गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। आज शुक्रवार सुबह गिरफ्तार मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण को उदयपुर लाया गया।
डीएसटी की टीम सुबह करीब 8 बजे बेंगलुरू से अहमदाबाद होते हुए आरोपी सारण को उदयपुर लेकर पहुंची। सारण को हाथीपोल थाने में रखा गया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है। दोपहर को पुलिस भूपेन्द्र सारण को कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस डिप्टी राजेश कसाणा, डीएसटी के विक्रम सिंह, उपेन्द्र सिंह आरोपी को लेकर उदयपुर पहुंचे।
बता दें कि उदयपुर पुलिस ने गोगुंदा हाइवे पर 24 दिसंबर 2022 को सीनियर टीचर भर्ती पेपर से अलसुबह एक बस में अभ्यर्थियों को नकल करते पकड़ा था। जिसमें आरोपी सरकारी स्कूल के हैड मास्टर सुरेश विश्नोई व भजनलाल विश्नोई पेपर सॉल्व करवा रहे थे। सुरेश विश्नोई ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसे पेपर लीक प्रकरण के मास्टर माइंड भूपेन्द्र सारण ने ही वाट्सऐप पर पेपर भेजा था। इसके बाद पुलिस ने इसके घर सहित अन्य ठिकानों पर दबिश देते हुए तलाश शुरू कर दी थी