उदयपुर में पटवारी 8,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
ACB ने की कार्रवाई
उदयपुर 8 मई 2025। भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) उदयपुर की इंटेलिजेंस यूनिट ने आज पटवार हल्का लोयरा में कार्यरत पटवारी प्रियंका नलवाया को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ACB के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो को एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें परिवादी ने बताया कि उसने व उसके रिश्तेदारों ने हाथीधर, लोयरा क्षेत्र में कृषि भूमि खरीदी थी। नामांतरण (म्यूटेशन) की प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए जब वह पटवारी प्रियंका नलवाया से मिला, तो उन्होंने 8,000 रुपये की रिश्वत मांगी और कहा कि रकम ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर कर नकद रूप में उन्हें पहुंचाई जाए ।
इतना ही नहीं, पटवारी ने मूल रजिस्ट्री की प्रतियां अपने पास रख लीं और कहा कि जब तक रिश्वत की राशि नहीं मिलेगी, तब तक दस्तावेज भी वापस नहीं किए जाएंगे और काम भी नहीं होगा।
शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में ACB टीम ने पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए पटवारी प्रियंका नलवाया को रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया।
ACB की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित) की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।