×

उधार दिए पैसे वापस नहीं मिलने पर ज़हर खाने वाले ने तोड़ा दम 

23 नवंबर को परेशान होकर खाया था ज़हर, आज आखिर दम टूटा 

 
कोरोना में उधार दिए पैसों की रिकवरी न होने से व्यक्ति ने जहरीले प्रदार्थ खाया था

उदयपुर में आत्महत्या का एक मामला सामने आया जिसमे आत्महत्या का कारण बना कोरोना काल में उधार दिए गए पैसे की रिकवरी न होने के कारण तनाव। जिसके चलते व्यक्ति ने 23 नवंबर 2021 को विषाक्त प्रदार्थ का सेवन कर लिया था। एमबी अस्पताल में इलाज के दौरान आज उसने दम तोड़ लिया।  

दरअसल मामला यह है की उदय सिंह (45) पुत्र भंवर सिंह निवासी कीर का खेड़ा पिछले कई साल से हिरणमगरी सेक्टर 9 में रहता था। उदय सिंह ने अपने परिचितों को ब्याज पर रूपये देने का काम करता था। मगर लॉक डाउन में काफी लोगो को उदय सिंह ने ब्याज पर पैसे उधार दिए थे। उधार दिए हुए पैसे की रिकवरी जब उदय सिंह ने करनी शुरू की तो न तो ब्याज मिला न ही मूल धन। 

10 लाख रूपये उधार राशि उदय सिंह को डूबती हुई नजर आने लगी जिसकी चिंता में उदय सिंह परेशान और मानसिक रूप से तनाव में रहने लगा। हालाँकि उदय सिंह ने कुछ दिनों पहले थाने में रूपये से सम्बंधित धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज करवाया था।  

इस मामले में पुलिस ने बताया की मृतक उदय सिंह ने अपने घर ज़हरीले पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली। परिजनों को इस बात की खबर मिलते ही उन्होंने उदय सिंह को तुरंत हास्पिटल पहुंचया। इलाज के बीच ही उदय सिंह ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों द्वारा शव को पैतृक गाँव ले जाया गया। मृतक के परिजनों द्वारा मामले की लिखित रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी है।