आपसी रंजिश में फेंका पेट्रोल बम, कोई जनहानि नहीं
खांजीपीर इलाके में हुई घटना
Updated: Nov 21, 2023, 13:26 IST
उदयपुर 21 नवंबर 2023। आखिर खांजीपीर में ऐसा क्या हो गया कि पूरा इलाका दहशत में आ गया। दरअसल शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के खांजीपीर इलाक़े में दो युवकों ने आपसी रंजिश के चलते एक घर पर पेट्रोल बम फेंका। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नही हुई।
लेकिन देर शाम हुई इस घटना की वजह से इलाके में दहशत का माहौल हो गया। जानकारी के अनुसार खांजीपीर में रहने वाले मजहर खान के घर पर दो बाइक सवारों युवकों पहले पिस्टल से फायर किया और उसके बाद घर पर पेट्रोल बम से हमला किया।
सूत्रों के अनुसार हमलावरों में एक युवक का नाम मल्लातलाई निवासी अली बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।