लूट के इरादे से पेट्रोल पंप के संचालक के साथ मारपीट
फलासिया थाने में मामला दर्ज पुलिस मामले में कर रही जाँच
Jan 15, 2024, 12:39 IST
उदयपुर 15 जनवरी 2024 । ज़िले के फलासिया थाना क्षेत्र के कोलियरी इलाके में स्थित भवानी फिलिंग स्टेशन के संचालक के साथ मारपीट घटना सामने आई है।
कुलदीप पिता नरेश बडेरा,निवासी कोल्यारी व अर्जुन उसके सार्थी ने पेट्रोल पम्प कलेक्शन की रुपयो की माँग करते हुए तलवार और लातो व मुक्को के साथ लोहे की चैन से पेट्रोल पंप के संचालक के साथ मारपीट की। जिसको लेकर पीड़ित ने संबंधित थाने में लिखित रिपोर्ट दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।