पेपर लीक मामला फरार इनामी अभियुक्त का फोटो जारी किया
अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा पर 5000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया है
उदयपुर 4 मार्च 2023। आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भरती पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण का साथी सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल शेर सिंह उर्फ़ अनिल मीणा जो फरार चल रहा हैं।
पुलिस ने उसका गिरफ्तारी को सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को उसका फोटो जारी किया। गौरतलब हैं कि पुलिस द्वारा एक दिन पूर्व शुक्रवार को उसकी गिरफ्तारी को लेकर 5 हज़ार रूपए का इनाम भी घोषित किया था। वहीँ आज उन्हें प्रिंसिपल पद से निलंबित भी कर दिया गया।
प्रकरण में 40 लाख रूपए में पेपर खरीदने वाले अभियुक्त अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा पिता गोपाल मीणा निवासी दोला का बास चोमू जयपुर ग्रामीण हाल भावरी स्वरूपगंज, आबूरोड में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत जो कि अभी तक प्रकरण में फरार चल रहा है, जिसकी संभावित स्थानों पर तलाश की गई, लेकिन अभी तक उसका पता नही चला।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा अभियुक्त अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा पर 5000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया है। जो भी व्यक्ति अभियुक्त की सही सूचना देगा उसे 5000 रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।