×

फेसबुक पर पिस्टल के साथ शेयर किया फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

हिरणमगरी पुलिस थाना की कार्यवाही
 
गिरफ्तार किये गए दो अभियुक्तों में से एक हिरणमगरी थाने का हिस्ट्रीशीटर 
 

उदयपुर 24 जुलाई 2020। शहर के हिरणमगरी थाना पुलिस ने दो युवको को फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने और शेयर करने पर गिरफ्तार किया है।  गिरफ्त में आये दो युवको में से एक हिरणमगरी थाना का हार्डकोर अपराधी एवं हिस्ट्रीशीटर है। 

हिरणमगरी थाना पुलिस को सूचना मिली की राहुल रावत नाम से फेसबुक अकाउंट पर राहुल ने अपने मोबाइल से फेसबुक व इंस्टाग्राम पर हथियार पिस्टल और चाकू सहित अपने दोस्त नरेंद्र पानेरी की हाथ में पिस्टल व चाकू लहराते हुए फोटोग्राफ अपलोड कर रखा है जिससे आमजन में भय व्याप्त है। पुलिस की जांच में फेसबुक व इंस्टाग्राम चेक करने मामले में कार्यवाही की गई। 

हिरणमगरी पुलिस थानाधिकारी हनवंत सिंह ने बताया की उक्त मामले में राहुल रावत पिता नाथूलाल निवासी आदर्श नगर तितरड़ी सवीना तथा नरेंद्र पानेरी पिता मांगीलाल निवासी होली चौक रोड पानेरियों की मादड़ी को गिरफ्तार किया गया है।  नरेंद्र पानेरी हिरणमगरी थाने का हार्डकोर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर है।