प्री वेडिंग शूट करने आये फोटोग्राफर की अलसीगढ़ तालाब में डूबने से मौत
शूट के बाद प्रवीण पानी में नहाने के लिए उतर गया जबकि उन्हें तैरना नहीं आता था
सिविल डिफेंस की टीम ने 3 घंटे सर्च कर पानी से शव को बाहर निकाला
उदयपुर 20 अक्टूबर 2021 । नाई थाना क्षेत्र स्थित अलसीगढ़ तालाब में कल दोपहर को प्री वेडिंग शूट करने आये एक फोटोग्राफर की डूबने से मौत हो गई। शूट के बाद मृतक पानी में नहाने के लिए उतरा था। शूटिंग के लिए साथ आये लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची नाई थाना पुलिस और सिविल डिफेन्स की टीम ने 3 घंटे तक सर्च ऑपरेशन कर शव को पानी से बाहर निकाला।
मृतक युवक की पहचान फोटोग्राफर 25 वर्षीय प्रवीण प्रजापत पुत्र देवाराम प्रजापत निवासी पाली के रूप में की गई। नाई थाना पुलिस के एएसआई दिनेश ने बताया की प्रवीण प्रजापत पाली के ही 6 अन्य लोगो के साथ प्री वेडिंग शूट के लिए आया था। दूल्हा दुल्हन के अलावा शूटिंग करने वाले सदस्य साथ थे। शूट होने के बाद प्रवीण पानी में नहाने के लिए उतर गया जबकि उसे तैरना नहीं आता था।
प्रवीण जैसे ही नहाने के लिए पानी में उतरा अचानक गहरा गड्डा आने से पानी के अंदर चला गया। सभी चिल्लाने लगे लेकिन कोई बचाने नहीं आ पाया क्योंकि वहां मौजद किसी को तैरने नहीं आता था। साथ आये लोगो की सूचना पर ग्रामीणों ने नाई थाना पुलिस को सूचित किया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
किसी तरह सिविल डिफेन्स की टीम ने मेहनत कर शव को तीन घंटे बाद पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी।