×

पिछोला हादसा - जूते और लाइफ जैकेट मिला लेकिन लाश नहीं मिली 

कल रविवार को हुआ था हादसा, पहले पर्यटक के कूदने का लगाया जा रहा था कयास लेकिन कूदने वाला व्यक्ति स्थानीय ही निकला 

 

शव की तलाश आज भी जारी है। 

उदयपुर 13 जून 2022 । शहर की पिछोला झील में कल रविवार दोपहर झील में बोटिंग के दौरान चलती नाव से लाइफ जैकेट हटाकर पानी में छलांग लगाने वाले उदयपुर निवासी 48 वर्षीय राकेश बत्रा के जूते और लाइफ जैकेट तो मिल गए लेकिन अभी मृतक का शव झील से बरामद नहीं हो पाया है, हालाँकि शव की तलाश आज भी जारी है। 

घटांघर थानकाधिकारी श्याम सिंह रत्नू ने बताया की मौके पर स्कूटी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभी तक मृतक की पहचान न्यू नवरतन काम्प्लेक्स निवासी निवासी राकेश बत्रा के रूप में की गई है।  जो शहर में लुब्रिकेंट ऑयल का व्यापारी थे। कोरोना काल में व्यवसाय ठप्प होने की वजह से घर में ही था और मानसिक अवसाद की स्थित से गुज़र रहे थे।  हालाँकि स्पष्ट जानकारी मृतक के शव बरामद होने के बाद ही मिल पाएगी। 

एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम आज सोमवार सुबह से शव की तलाश में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक टीम को सफलता प्राप्त नहीं हो पाई है।