मॉडर्न काम्प्लेक्स लूट के मामले में प्लेसमेंट एजेंसी संचालक गिरफ्तार
एस के एजेंसी गुड़गांव के संचालक संजोक ढूगेल निवासी दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल को दिल्ली से गिरफ्तार किया है
उदयपुर 5 अगस्त 2024। शहर की सुखेर थाना पुलिस ने नेपाली गैंग द्वारा की गई लूट की घटना को लेकर नेपाली नौकरानी करिश्मा को भेजने वाली एस के प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि घरेलू कार्य और कुक के लिए नौकर उपलब्ध कराने वाली एस के एजेंसी गुड़गांव के संचालक संजोक ढूगेल निवासी दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
प्रार्थी शिल्पा गांधी ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि घर पर साफ-सफाई और खाना बनाने के लिए नौकरानी की आवश्यकता होने पर उसने एस के एजेंसी के संचालक संजोक से सम्पर्क किया था। जहां से नेपाल की रहने वाली महिला करिश्मा को उनके घर पर काम करने के लिए भेजा गया। करिश्मा को घर पर सर्वेंट क्वार्टर में रहने की व्यवस्था कर दी थी।
8 जुलाई 2024 की शाम नौकरानी करिश्मा ने खाने में नशीली दवा मिला दी थी। खाना खाने के बाद दो बच्चों सहित पूरा परिवार बेहोश हो गया था। सुबह जब परिवार को होश आया था तो उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे। पड़ोसियों की मदद से उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया। इधर, घटना की रात नौकरानी करिश्मा ने अपने दो से तीन साथियों के साथ मिलकर घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया। नकदी और ज्वैलरी लूटकर आरोपी फरार हो गए।