सब सिटी सेंटर पर शराबियो के जमावड़े पर पुलिस की कार्रवाई

क्षेत्रवासियों की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई

 
sub city center

उदयपुर में अब गोवा से भी बढ़कर माहौल हो गया है। यहां न तो चोरी छुपे शराब पीने की जरूरत है और न ही किसी से डरने की। हालांकि गोवा में अब इस तरह शराब पीने पर प्रतिबंध की खबरें भी सामने आई है लेकिन हमारे शहर में सब चलता है। 

सबसिटी सेंटर इलाके में वाइन शॉप के आसपास मंगलवार दोपहर से ही शराबियों का जमावड़ा लगा हुआ था और खुलेआम शराब सेवन किया जा रहा था। सबसिटी सेंटर में होटल अमृत के पास बनी वाइन शॉप से शराब खरीद कर 8 से 10 युवक दोपहर से ही पास के खाली भूखंड में बैठ गए। इसे प्रशासन की नाकामी समझें या जानबूझकर दी गई छूट ? 

क्योंकि क्षेत्रवासियों का कहना है कि ये नजारे यहां आम बात है। यहां रोजाना इसी तरह शराबियों एक जमघट लगता है और खुलेआम शराब पार्टी होती है। मंगलवार को भी एक जागरूक नागरिक ने इसकी शिकायत की तो मजबुरन पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। 

एक क्षेत्रवासी की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बार हमेशा की तरह घेरा डालकर नहीं पकड़ा बल्कि सबको वहां से भगा दिया। बाद में उनके पीछे पीछे गलियों में दौड़े और चुनिंदा लोगों को पकड़कर थाने ले गए। 

आपको बता दें कि यहां रोजाना इसी तरह शराबी इकट्ठा होते है और यही हालात रहे तो आसपास के मकानों में रहने वाली महिलाओ और युवतियो के लिए  घर से निकलना दुश्वार हो जाएगा।