{"vars":{"id": "74416:2859"}}

पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में युवती सहित 3 साईबर ठग गिरफ्तार  

अवैध गेमिंग वेबसाईट के जरिए लोगों को लगाते थे चूना

 

उदयपुर 6 जनवरी 2024  - जिला स्पेशल टास्क फाॅर्स और हिरणमगरी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुलिस के बढ़ते हुए साइबर क्राइम की घटनाओं के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान ऑपरेशन साईबर शील्ड के तहत कार्यवाही करते हुए एक युवती सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।   

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला स्पेशल टास्क फाॅर्स के प्रभारी श्याम  सिंह रत्नू के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिस पर जिला स्पेशल टीम ने थाना हिरणमगरी के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर कार सवार एक युवती सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तारकिए गए तीनो आरोपी भोले भाले लोगों को लालच देकर अवैध रूप से संचालित गेमिंग वेबसाईट पर क्रिकेट तथा अन्य खेलों पर सट्टे का दांव लगवाने के लिये प्रेरित करने एवं दांव पर लगाये रूपयों को अन्य आम व्यक्तियों को धोखे में रख उनके नाम पर खुलवाए गये बैंक खातों में डलवा कर साईबर ठगी करते थे। 

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से ओन लाईन गेमिंग के माध्यम से साईबर ठगी करने में इस्तेमाल सामग्री लेपटॉप, कई सारे मोबाईल, सैकडों की तादाद में सीम व विभिन्न फर्मो की मोहरे, कई सारे चैक बुक, एटीएम कार्ड व फर्जी खाता धारकों की पासबुक इत्यादि सामग्री पाई गई। गिरफ्तार किए गए आरोपी  सेकड़ों सीमों का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों में करते थे व विभिन्न फर्मों की मोहरों को प्रयोग पैसों के लेनदेन व फर्जी तरीक से खाते खोलने इत्यादि में करते थे।

पुलिस ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपी आयुष के द्वारा प्रतिबंधित अवैध गेमींग वेबसाईट ALL PANEL EXCH.COM, WORLD 999, TIGER365, KINGEXCH, 22XPLAY पर भोले भाले लोगों को धोखे में डालकर उनके नाम पर गेमिंग आईडी बनाने का कार्य किया जाता है व श्रीमती पूजा जो एक्सीस बैंक में जॉब करती वह आयुष के कहने पर भोले भाले लोगों के एक्सीस बैंक में खाते खुलवाने, किसी खाता धारक के खाते का बैलेंस सम्बन्धित जानकारी देना, आयुष को बैंक के सिस्टम से उस खाता धारक के बैंक बैलेंस, हस्ताक्षर के नमूने अन्य गोपनीय सूचनाऐ आयुष के निजी मोबाईल पर वॉट्सअप पर उपलब्ध करवाती थी। 

पुलिस ने बताया की राजेन्द्र कुमार द्वारा आयुष के मांगने पर उसे भोले भाले लोगों के बैंक खाता खोलकर खाता धारको के बैंक खाते का किट उसे किराये पर देता था। इस प्रकार आयुष एवं पूजा तथा राजेन्द्र कुमार के द्वारा भोले भाले लोगों को लालच में डालकर उन्हे स्वयं द्वारा अवैध रूप संचालित गेमिंग प्लेटफार्म वेबसाईट पर क्रिकेट तथा अन्य खेलों पर सट्टे का दांव लगाने के लिये प्रेरित कर उनके द्वारा दांव पर लगाये रूपयों को अन्य आम व्यक्तियों को धोखे में रख उनके नाम पर खुलवाऐ गये बैंक खातों में डलवाकर रूपये ऐठ लेते थे।  इस मामले में धारा 319 (2), 318 (4), 336 (3), 338, 340 (2), एवं 61 (2) (ए) BNS एवं धारा 66 आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया हैं एवं प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान लीलाराम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी साईबर थाना के द्वारा किया जा रहा हैं।