{"vars":{"id": "74416:2859"}}

डबोक पुलिस ने ज़ेवरात चोरी के मामले में कई लोगो को गिरफ्तार किया 

घटना में लिप्त नाबालिग भी डिटेन 

 

उदयपुर 18 अक्टूबर 2025 । ज़िले के थाना डबोक क्षेत्र से पुलिस ने चौरी के आरोप में नाबालिग भांजे को डिटेन करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर को विनोद कुवर निवासी मोकेमपुरा, भीलवाड़ा ने रिपोर्ट दी थी कि उनके घर से करीब 8 तोला सोने के जेवरात चोरी हो गए। घर पर निगरानी के लिए उनका भांजा रहता था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जब वह घर लौटे तो जेवरात गायब मिले। पूछताछ में सामने आया कि नाबालिग भांजे ने जेवरात चोरी कर अपने दोस्तों शीतल पाटीदार व अन्य को दे दिए।

ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने मामले की जांच की। पूछताछ में नाबालिग ने स्वीकार किया कि उसने चोरी के जेवरात दोस्तों के साथ मिलकर बेचे और रुपये खर्च कर दिए।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शीतल पाटीदार, रितेश मनोहरलाल, शंकरलाल सोनी और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से लगभग 11 तोला सोना बरामद हुआ है, जिसमें अंगूठियां, बिछुड़ियां, नथ, झुमके, गले का नेकलेस और सोने की डल्ली शामिल हैं।

फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।