पुलिस ने ड्रग्स के साथ हिस्ट्रीशीटर और दो युवतियों को किया गिरफ्तार
सुखेर थाना पुलिस की कार्रवाई
उदयपुर 1 जुलाई 2024 । शहर की सुखेर थाना पुलिस ने ड्रग्स एमडीएम के साथ दो युवतियों और एक हिस्ट्री शीटर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 55 ग्राम एमडीएम ड्रग्स जप्त किया है।
थानाधिकारी सुखेर हिमांशु सिंह राजावत उनकी टीम को सर्कल में गश्त करते समय सूचना मिली की अंबामाता थाने का हिस्ट्री शीटर सद्दाम सुखेर सर्कल में ड्रग सप्लाई करता है, जब थाना अधिकारी और उनकी टीम भैरवगढ़ की तरफ बढ़ी तो दो युवती और एक युवा खड़े मिले जिनके संदिग्ध होने पर उनसे पूछताछ की गई पहले उन्होंने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया और जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 55 ग्राम एमडीएम ड्रग्स बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अनीता टांक निवासी केशव नगर सूखेर, हिमांशी उर्फ़ नन्नू निवासी अहिंसा सर्कल भीलवाड़ा और सद्दाम हुसैन उर्फ़ कांकरोली बताया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी सद्दाम कांकरोली एक आदतन अपराधी है और अंबा माता का हिस्ट्रीशीटर होते हुए उसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 15 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनसे इस एमडीए में और एमडीएम की सप्लाई को लेकर पूछताछ की जा रही है।