{"vars":{"id": "74416:2859"}}

पुलिस ने 10 लाख की ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को दबोचा  

शहर की गोवर्धन विलास पुलिस टीम और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई
 

उदयपुर ,13 फरवरी 2025 - शहर की गोवर्धन विलास पुलिस टीम और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर एक मादक प्रदार्थ के तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 10 लाख रूपए की कीमत की ब्राउन शुगर जब्त की।   

गोवर्धनसागर तालाब क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध काले रंग की कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने कार घुमा कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने पीछा कर कार को रोका और चालक से पूछताछ की, जिसने अपना नाम 34 वर्षीय अनवर हुसैन बताया। तलाशी लेने पर अनवर हुसैन की जेब से 49.54 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।  

 थानाधिकारी गोवर्धन विलास दिलीप सिंह झाला  ने बताया की अनवर हुसैन से जब इस मादक पदार्थ के संबंध में लाइसेंस मांगा गया, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया और ब्राउन शुगर को जब्त कर लिया। इसके साथ ही आरोपी की कार और मोबाइल फोन भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया।  

अनवर हुसैन के खिलाफ NDPS Act की धारा 8/21 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब उससे यह पता लगाने में जुटी है कि वह यह मादक पदार्थ कहां से लाया था और इसे आगे कहां सप्लाई करने वाला था।