लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते दो झोलाछाप डिटेन
एक सेमारी से तथा दूसरा झल्लारा थाना क्षेत्र के शेषपुर गांव से डिटेन
बिना वैध डिग्री के कर रहे थे इलाज
उदयपुर 6 मई 2021 । एक तरफ जहाँ वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लोग परेशान है किसी को दवाई नहीं मिल रही, कहीं ऑक्सीजन, वेंटीलेटर की किल्ल्त है वहीँ कुछ पैसो के लोभी झोलाछाप डॉक्टर बिना वैध डिग्री के ही भोले भाले ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को नीम हकिम खतरे जान बन कर इलाज कर रहे है।
जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने कोरोना महामारी के चलते जिले में नीम हकीमों व झोलाछापों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने जिले के समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखते हुए ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
इसी के चलते सेमारी थाना पुलिस और झल्लारा थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो झोलाछाप डॉक्टरों को डिटेन किया है जो बिना वैध डिग्री के आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए पाए गए। इन झोलाछाप डॉक्टरों के कब्ज़े से एलोपेथिक दवाइंया और बायो मेडिकल वेस्ट ज़ब्त किया गया है।
सेमारी पुलिस थानाधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया की बंगाली झोलाछाप डॉक्टर राकेश कुमार विश्वास पिता शिवकुमार विश्वास एवं हीना विश्वास पुत्री शिवकुमार विश्वास को बिना वैध डिग्री के आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए डिटेन किया गया। वहीँ मौके से दवाइंया, उपकरण एवं बायो मेडिकल वेस्ट ज़ब्त किया गया।
इसी प्रकार झल्लारा थाना पुलिस टीम ने शेषपुर गांव में बंगाली झोलाछाप डॉक्टर गोलक वोक्सी पिता अनिल वोक्सी निवासी चमटा गरीबपुर नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल हाल मुकाम शेषपुर जैन मंदिर के पास को बिना वैध डिग्री के आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए डिटेन किया गया। वहीँ मौके से दवाइंया, उपकरण एवं बायो मेडिकल वेस्ट ज़ब्त किया गया।