कांस्टेबल को कार से टक्कर मारनेवाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
पूर्व में भी अनैतिक देह व्यापार एवं मारपीट का आरोपी रह चूका है अभियुक्त
उदयपुर 31 अगस्त 2021 । शहर के सहेलियों की बाड़ी रोड पर दो दिन पूर्व रविवार शाम को एक यातायात पुलिस कांस्टेबल को बोनट पर बिठाकर 500 मीटर तक घसीटने और कार से टक्कर मार कर घायल करने अभियुक्त को अम्बामाता थाना पुलिस ने धर दबोचा।
अम्बामाता पुलिस थानाधिकारी दलपत सिंह राठोड ने बताया की घटना के आरोपी जेठापुरी गोस्वामी उर्फ़ जीतू पिता कर्णपुरी गोस्वामी निवासी राजेंद्र नगर विस्तार उद्योग नगर जिला पाली हाल साइफन चौराहा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार को ज़ब्त किया। पुलिस ने बताया अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी अनैतिक देह व्यापार और मारपीट के प्रकरणो में चालानशुदा अभियुक्त है।
दरअसल रविवार शाम करीब पौने सात बजे सहेलियों की बाड़ी के बाहर ड्यूटी के दौरान सामने से आती हुई एक कार जिसके ब्लैक शीशे लगी थी उसे रोकने का इशारा किया तो चालक ने तेज़ गति से गाड़ी को भगाकर टक्कर मारने का प्रयास किया। जिस पर कांस्टेबल ने गाडी के बोनट को पकड़ लिया फिर चालक तेज़ गति से भगाकर 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस दौरान गति धीमी होने से कांस्टेबल ने कूट कर जान बचाई।