कांस्टेबल पर ट्रक चढ़ाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया डिटेन
कल टीडी थाने में तैनात नाकाबंदी के दौरान कांस्टेबल पर चढ़ाई थी ट्रक जिसमे कॉन्स्टेबल की मौत हो गई थी
Updated: Sep 20, 2023, 12:42 IST
उदयपुर 20 सितंबर 2023। उदयपुर के टीडी थाने में तैनात नाकाबंदी के दौरान कांस्टेबल पर ट्रक चढ़ाने वाला आरोपी को पुलिस ने डिटेन किया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को देर रात डिटेन किया था। आरोपी ट्रक ड्राइवर की पहचान पोकर लाल निवासी नागौर के रूप में की गई है।
गौरतलब है की कल मंगलवार की सुबह टीडी थाने के बाहर चल रही नाकाबंदी के दौरान टक्कर मार कर ट्रक चालक फरार हो गया। घटना के दौरान कांस्टेबल राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी । पूरी घटना के सीसीटीवी कैमरे के फोटो भी सामने आये है।
तो वहीं पुलिस ने देर रात आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।