×

रात में हुडदंग मचाते पुलिस ने एक दर्जन लोगों को लिया हिरासत में 

Anti Social Elements पर पुलिस दिखाएगी सख्ती 

 

उदयपुर 7 जून 2024 । Model Code of Conduct हटने के बाद जहाँ पूरा प्रशासनिक महकमा एक बार फिर अपने सभी पेंडिंग कामों को सुचारु रूप से पूरा करने में लग गया है तो वहीं शहर की Police भी अब एक बार फिर से Action Mode में आ गई है। 

इसी कड़ी में शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने गुरुवार रात कार्यवाही करते हुए शहर में देर रात तक सडकों पर हुडदंग मचाना और शहर का माहौल ख़राब करने के आरोप में एक दर्जन के करीब Anti Social Elements को हिरासत में लिया है।  

Station House Officer Pratap Nagar Bharat Yogi ने बताया की प्रतापनगर थाने की विभिन्न टीमों द्वारा थाना क्षेत्र के अलग इलाकों से पकडे गए Anti Social Elements को शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया गया है। 

योगी ने बताया की SP Udaipur Yogesh Goyal द्वारा इन दिनों एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत शहर में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनकी धर पकड़ की जाएगी, इसको लेकर जिले के सभी SHOs को निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में इस कार्यवाही को गुरुवार रात को अंजाम दिया गया है जो आगे भी जारी रहेगी, ताकि रात के समय घर से बाहर निकलने वाले लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।