पुलिस थाना सुखेर द्वारा 33 किलोग्राम चांदी बरामद
एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
उदयपुर ज़िले की सूखेर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अपने कब्जे में 33 किलोग्राम चांदी के साथ गिरफ्तार किया। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध रूप से संचालित गतिविधयों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये गये। जिस पर एडिशनल एसपी शहर उमेश ओझा व डिप्टी एसपी कैलाशचन्द्र के सुपरविजन सूखेर पुलिस द्वारा टीम का गठन कर कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये।
टीम द्वारा भुवाणा, प्रतापनगर रोड पर नाकाबन्दी की। दौराने नाकाबन्दी एक बिना नम्बरी स्कूटी पर एक व्यक्ति को जाते हुए पकडा एवं नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मांगीलाल डांगी उम्र 58 वर्ष निवासी छोटा बेदला बताया।
उक्त व्यक्ति की तलाशी के दौरान 74 चांदी की ढाली जिसका वजन 33.600 किलोग्राम होना पाया गया। मांगीलाल डांगी के पास चांदी से संबंधित दस्तावेज नही होने से धारा 102 जा.फौ. के तहत चांदी जब्त की गई। स्कूटी को भी जब्त किया गया। यह चांदी कहां से लाई गई है इस संबंध में पूछताछ जारी है।